अन्यगाजीपुरताजातरीन

छठ पर्व पर दिखा लोगों में हर्ष

बाराचवर(यशवन्त सिंह): लोक आस्था का महा पर्व डाला छठ पूजा की धूम ईलाके मे गौशलपुर ताजपुर पिहुली अकटही पतार भरौली कला विश्वम्भरपुर करकटपुर उतराव पातेपुर पैकवली ऊचाडीह कुबरी कामूपुर विशुनपुरा पलिया कन्धौराखुर्द अंधौरा दिलशादपुर अजीजपुर पहाड़पुर देवाड़ अतौवली अमवा सिंह अमहट ढोटारी सागापाली दहेन्दू सत्यनगर टोडरपुर सेमऊर हुसेनाबाद अहिरौवली मांटा खारा बरेजी चावनपुर गौरतियरा मनीरपुर लखनौवली बाराचवर गंधपा असावर हरदाशपुर नेवादा आदि गांवो मे चारो तरफ दिखायी दिया।

बताते चले की यह पर्व बिना अन्न जल के 36घंटे का होता है।इस पूजा मे स्वच्छता साफ छलकता है।छठ ब्रती महिलाएं हाथ मे कलश लेकर छठ छठ मैया की गीत गाती हुई छठ घाटो पर जाती है।तथा विधिविधान पूर्वक छठ पूजाकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देकर अपने परिवार की सलामती की दुआएं मांगती है।तथा कलश लेकर छठ मैया की गीत गाते हुए अपने घरो को लौटती है।रात्रि विश्राम करने के पश्चात दूसरे दिन फिर भोर मे कलश लेकर छठ घाटो पर जाकर उगते हुए सूर्य को अर्घ देकर अपना ब्रत तोड़ती है

Related Articles

Back to top button