अन्यताजातरीनराजनीति

ग्राम प्रधान का सीज खाता खुलने से समर्थकों में हर्ष

बाराचवर(यशवन्त सिंह): स्थानीय विकास खण्ड की सबसे बडी ग्रामपंचायत करीमुद्दीनपुर मे वित्तीय अनियमितता को लेकर कृषणानन्द वर्मा ने हाईकोर्ट मे याचिका दाखिल किया था हाईकोर्ट ने सज्ञान लिया और जिलाधिकारी को ग्रामप्रधान ममता राय पत्नी राजेश राय द्धारा ग्रामसभा मे कराये गये विकास कार्यो जांच पिछले दिनो हाईकोर्ट के आदेश पर विगलांग अधिकारी नरेन्द्र मविश्वकर्मा ने जांच किया था तो जांच मे वित्तीय अनियमितता पायी गयी थी। जिसपर जिलाधीकारी ने ग्रामप्रधान ममता राय का खाता सीज कर दिया था।फिर ममता राय ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया तथा हाईकोर्ट ने ममता राय की अरजी स्वीकार करते हुए जिलाधीकारी के आदेश पर ताला लगा दिया।हाईकोर्ट से स्थगन आदेश मिलनेपर ग्रामप्रधान ममता राय के समर्थको मे खुशी की लहर दौड़ गयी है।

Related Articles

Back to top button