गाजीपुरताजातरीन

84289 बच्चे हॉट कुक योजना में होंगे शामिल

गाजीपुर–बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में 3 से 6 वर्ष हॉट कुक्ड योजना बहुत पुरानी योजना है। जो काफी दिनों से बंद चल रही थी। इसके स्थान पर सूखा राशन दिया जा रहा था। लेकिन एक बार फिर से शासन इस योजना को आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिड डे मील योजना की तरह संचालित करने का प्लान बनाया है। जिसके लिए जनपद के 4127 केंद्रों पर 84289 बच्चों को इस योजना से लाभान्वित करने के लिए चयन किया जा चुका है।

 

जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडे ने बताया कि हॉट कुक्ड योजना काफी दिनों से बंद चल रही थी। उसकी जगह पर आंगनबाड़ी केदो पर आने वाले बच्चों को सुखा राशन के तहत चने का दाल और दलिया दिया जा रहा था । लेकिन अब शासन के द्वारा एक बार फिर से इस योजना को संचालित करने का पत्र विभाग को प्राप्त हो चुका है। जिसको लेकर विभाग ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है।

 

उन्होंने बताया कि इसको लेकर जिला अधिकारी के द्वारा कन्वर्जन विभाग बीएसए ,पंचायती राज ,विपणन विभाग के साथ ही पूर्ति विभाग व अन्य के साथ बैठक पूरा किया जा चुका है। साथ ही केंद्रों का मैपिंग भी कराया जा चुका है । जिससे यह पता चल सके की किस केंद्र का भोजन कहां बनाना है।

 

उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों के अंतर्गत संचालित होने वाले आंगनवाड़ी केदो का हॉट कुक्ड मिड डे मील भोजन के साथ वहां की रसोइयों के द्वारा बनाया जाएगा । जो आंगनवाड़ी केंद्र प्राथमिक विद्यालयों से दूरी पर है वहां पर उनका भोजन सहायिका के द्वारा बनाया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि पूर्व में सुखा राशन की योजना जो चल रही थी वह भी निरंतर चलती रहेगी।

 

हॉट कुक्ड योजना के लिए शासन की तरफ से ₹4.50 पैसे कन्वर्जन प्रति बच्चे शासन के द्वारा दिया जाएगा ।जिसमें से 25 पैसे खद्यान व परिवहन पर खर्च किए जाएंगे। इस पैसे में प्राथमिक विद्यालय की रसोइयों की पारिश्रमिक भी शामिल है।

 

उन्होंने बताया कि जखनिया में 3 वर्ष से 6 वर्ष के वास्तविक उपस्थित बच्चों की संख्या 5092 ,मनिहारी 5824 ,सादात 6251 ,सैदपुर 5685, देवकली 5497, करंडा 3075, सदर 4597, शहर 2297, मरदह 4390, कासिमाबाद 6059, बाराचवर 5385, मोहम्मदबाद 4471 ,भांवरकोल 5092, रेवतीपुर 4718 ,भदौरा 4450, जमानिया 70 08 बच्चे इस योजना से लाभान्वित होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button