गाजीपुरराजनीति

54करोड़ की लागत से बनेगा कोटवा नरायणपुर लठुडीह मार्ग 18करोड़ रूपया की पहली किस्त जारी

-स्व०कृष्णानन्द राय के नाम पर होगा इस रोड़ का नामकरण

–सासंद मस्त को इस रोड़ को पास करवाने पर मिल रही है बधाइयां

गाजीपुर--लोकसभा क्षेत्र बलिया के विधानसभा मुहम्मदाबाद का सबसे महत्वपूर्ण मार्ग करइल के इलाके का विकास द्वार व करइल के लोगो के विशेष मांग पर कोटवा-नारायणपुर-लठुडीह मार्ग_17_किमी मार्ग 54 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा जिसके लिए 18 करोड़ रुपये अवमुक्त कर दिया गया है और यह मार्ग शहीद स्व० कृष्णानन्द राय मार्ग से जाना जायेगा।

 

इसके लिए उत्तर प्रदेश के मा० मुख्यमंत्री पूज्य श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज एवं मा० मंत्री लोकनिर्माण विभाग श्री जितिन प्रसाद जी व श्री अजय चौहान जी (प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग) का हृदय से आभार एवं धन्यवाद।

 

इस बात की सुचना स्वयं सासंद विरेन्द्र सिंह मस्त ने अपने फेशबुक वाल से साझाकर खुशी का इजहार किया।लोग कमेंट बाक्स मे सासंद मस्त को इस रोड पर धन अवमुक्त कराने के लिए बधाइयां दे रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button