गाजीपुरताजातरीन

डीएम गाजीपुर नाराज, बाराचवर के खण्ड शिक्षाधिकारी का वेतन रूका,व भांवरकोल,जखनियां के खंड शिक्षाधिकारी से मांगा गया स्‍पष्‍टीकरण

गाजीपुर–जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में समस्त विकास खण्डो में मिशन कायाकल्य योजनान्तर्गत विद्यालयो में कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक रायफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। समीक्षा के दौरान विकास खण्ड भांवरकोल, बाराचवर एवं जखनिया में कार्य प्रगति कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी से स्पष्टिकरण मांगा तथा खण्ड शिक्षाधिकारी बाराचवर का वेतन रोकने का निर्देश दिया।

 

जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी को आपरेशन कायाकल्प के तहत सभी 19 कार्य बिन्दुओं से विद्यालयों को संतृप्त किए जाने का निर्देश दिये। इसमें किसी भी स्तर पर कोई शिथिलता नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग की मिशन कायाकल्प योजना में जुड़े सभी अधिकारी कर्मचारी आपसी समन्वय के साथ बेहतर से बेहतर रूप दें और इसके लिए अपनी पूरी तन्मयता व सक्रियता दिखाएं। उन्होने कहा कि आपरेशन कायाकल्प मुख्यमंत्री जी महत्तपूर्ण येाजनाओ में एक है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि संचालित कायाकल्प योजना में अन्य शेष सभी कार्यों को अनिवार्य रूप से पूर्ण कराना सुनिश्चित करे।

 

इसमें किसी भी स्तर पर कोताही व शिथिलता क्षम्य नही होगी। जिलाधिकारी ने कायाकल्प के तहत स्कूलों में टाइल्स, रैंप निर्माण, इंटरलॉकिंग, विद्युतीकरण, शुद्ध पेयजल, शौचालय, आदि कार्यों को कराए जाने पर बल दिया। जिन-जिन विकास खण्डो में दिव्यांग शौचालय के निर्माण अधूरे है उन ग्राम पंचायतो में अधिक मजदूर लगाकर कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला विकास अधिकारी, पी डी डी आर डी ए, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button