अपराधगाजीपुर

बरेसर थाने पर फरियाद लेकर जा रहे हेमन्त जायसवाल को फारचूनर सवार मनबढ़ो ने पीटा

—बरेसर पुलिस ने हमलावरो को गिरफ्तार कर सम्बंधित धारा मे चालान किया

बाराचवर–बरेसर थाना क्षेत्र के अमहट गांव निवासी हेमन्त जायसवाल पुत्र स्व०बालेश्वर प्रसाद,कुर्बान अली पुत्र स्व०लतीफ को रविवार की शाम को गांव निवासी मनबढ़ अख्तर अली,वाजिद अली पुत्र गण अख्तर अली ने गांव मे ही मस्जिद के पास घेर कर लात घुसो जमकर मारे पीटे,पिड़ितो ने तुरन्त इसकी शिकायत डायल 112पर किया।बरेसर की डायल पुलिस तुरन्त मौके पर पहुची और दोनो पछो को सोमवार की सुबह थाने पर बुलाई।

 

प्रार्थी हेमन्त जायसवाल और कुर्बान अली फोरवीलर गाड़ी से बरेसर थाना जाने के लिए सुबह घर से 9बजे निकले थे की परसा तिराहीपुर मार्ग पर अतौली गांव के समीप उसी के गांव के फारचूनर सवार तीन लोग हम लोगो की गाड़ी को ओभर टेक कर रोक लिया तथा गाड़ी मे ही मारने पीटने लगे।

 

इसके बाद अपनी फारचूनर गाड़ी मे जबरी बैठाकर अपनी दुकान अमहट चटटी पर लाकर लाठी ड़डे से जमकर मारे जिसके वजह से मेरा शरीर लहुलुहान हो गया तथा सर भी फुट गया फिर परिजनो ने इसकी सुचना बरेसर पुलिस को दिया तथा थाने पर पहुचकर अतहर अली,राधेश्याम राम,के खिलाफ नामजद तहरीर दिया।

 

इसके बाद पुलिस के सहयोग से घायल हेमन्त जायसवाल को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र बाराचवर पर लाकर दवा ईलाज कराया गया तथा स्थिति को गम्भीर देखते हुए चिकित्सको ने जिलाहास्पीटल के लिए हेमन्त जायसवाल को रेफर कर दिया गया।बरेसर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुचकर मौकामुआयना किया।तथा हमलावरो को मौके से ही गिरफ्तार कर सम्बधित धारा मे चालान कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button